फ़ॉलोअर
रविवार, 27 मार्च 2016
2017 विश्वकप फुटबॉल अंडर-17 प्रतियोगिता के भारत में आयोजन को मंजूरी
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत में फेडरेशन इंटरनेशनल डी फुटबॉल एसोसिएशन (फीफा) अंडर-17 विश्वकप 2017 के आयोजन से संबंधित निम्नलिखित निर्णयों को मंजूरी दे दी है।
(क) आयोजन स्थल निम्नलिखित होंगे:
1) जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, नई दिल्ली
2) डी.वाई. पाटिल स्टेडियम, नवी मुंबई
3) जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम, कोच्चि
4) सॉल्ट लेक स्टेडियम, कोलकाता
5) जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम, फैटोरडा गोवा
6) आईजी स्टेडियम, गुवाहाटी
(ख) खेल विभाग के सचिव, एसएआई के डीजी एवं खेल विभाग के वित्तीय सलाहकार से निर्मित एक समिति को अखिल भारतीय फुटबॉल संघ (एआईएफएफ)/ एफआईएफए के परामर्श से आयोजन स्थलों में किसी परिवर्तन से संबंधित कठिनाइयों को दूर करने के लिए आवश्यक समायोजन करने के लिए अधिकृत किया गया है।
(ग) डिसप्ले बोर्ड आदि समेत उपरिशायी एवं उपकरण के लिए व्यय का दायित्व लिया जा सकता है। बहरहाल, कुल लागत 95 करोड़ रुपये के भीतर होगी जैसी कि पहले मंजूरी दी जा चुकी है।
(घ) कोष की किसी अतिरिक्त आवश्यकता की संभावना में खेल विभाग इस मामले को व्यय विभाग के सामने प्रस्तुत करेगा।
(ङ) खेल मंत्रालय को प्रतियोगिता के संचालन के लिए आयोजन समिति गठित करने के लिए अधिकृत किया गया है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Seeing our scholar defending his PhD thesis during ODC was a great moment. This was the result of his hard work. Dr. Sanjay Singh, a senior...
-
छपाई एक कलाकृति है। यह प्रारंभिक चित्र के समान प्रकार में लगभग विविधता की अनुमति देती है। भारत में छपाई का इतिहास 1556 से शुरू होता है। इस य...
-
दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश में महिलाओं की सामाजिक , आर्थिक और सांस्कृतिक आजादी को सुनिश्चित करने की दिशा में पुरजोर तरीके से ठोस ...
-
राष्ट्रीय परिवहन विकास नीति पर गठित राकेश मोहन समिति की रिपोर्ट की कुछ मुख्य बातें और सिफारिशें इस प्रकार हैं:- राष्ट्रीय परिवहन विक...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें