फ़ॉलोअर
रविवार, 27 मार्च 2016
गोवा में राष्ट्रीय आरोग्य मेला शुरू
भारत सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा गोवा राज्य सरकार एवं भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के सहयोग से आयोजित गोवा में एक राष्ट्रीय स्तर के आरोग्य मेले की शुरुआत पणजी के निकट बैम्बोलीन में गोवा विश्वविद्यालय परिसर में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी इनडोर स्टेडियम में हुई। केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री श्रीपद येस्सो नाईक ने गोवा के मुख्यमंत्री श्री लक्ष्मीकांत पारसेकर, गोवा विधानसभा के स्पीकर श्री अनंतशेट, गोवा के उपमुख्यमंत्री श्री फ्रांसिस डिसूजा, वन मंत्री श्री राजेन्द्र अरलेकर, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुश्री अलीना सलदान्हा एवं विपक्ष के नेता श्री प्रकाश सिंह राणे की उपस्थिति में इस चार दिवसीय मेले का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री श्रीपद येस्सो नाईक ने 21 जून, 2016 को आयोजित होने वाले दूसरे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए योगा प्रोटोकॉल का विमोचन भी किया।
अपने उद्घाटन भाषण में मंत्री महोदय ने कहा कि आयुर्वेद विश्व को भारत का उपहार है। इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए भारत ने विश्व भर में चिकित्सा की इस पारंपरिक प्रणाली को लोकप्रिय बनाने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन के साथ एक समझौता किया है। श्री नाईक ने कहा कि भारत ने कैंसर के क्षेत्र में आयुष के तहत एक संयुक्त अनुसंधान के लिए अमेरिका के साथ एक समझौता ज्ञापन पर भी हस्ताक्षर किया है।
केंद्रीय मंत्री ने जानकारी दी कि केंद्र सरकार देश के प्रत्येक जिले में एक आयुष अस्पताल खोलने पर विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि आयुष मंत्रालय की योजना निकट भविष्य में एक अखिल भारतीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान तथा गोवा में प्रत्येक पद्धति की एक ईकाई स्थापित करने की भी है।
इस चार दिवसीय मेले का उद्देश्य लोगों के बीच आयुष प्रणालियों की प्रभावोत्पादकता, उनकी कम लागत और सामान्य बीमारियों के बचाव एवं उपचार के लिए उपयोग में आने वाले हर्ब एवं पौधों की उपलब्धता के बारे में विभिन्न जन मीडिया चैनल द्वारा उनके दरवाजे पर जानकारी उपलब्ध कराना है जिससे कि सबके लिए स्वास्थ्य का लक्ष्य अर्जित किया जा सके।
एसकेजे/एनआर-1660
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Seeing our scholar defending his PhD thesis during ODC was a great moment. This was the result of his hard work. Dr. Sanjay Singh, a senior...
-
छपाई एक कलाकृति है। यह प्रारंभिक चित्र के समान प्रकार में लगभग विविधता की अनुमति देती है। भारत में छपाई का इतिहास 1556 से शुरू होता है। इस य...
-
दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश में महिलाओं की सामाजिक , आर्थिक और सांस्कृतिक आजादी को सुनिश्चित करने की दिशा में पुरजोर तरीके से ठोस ...
-
राष्ट्रीय परिवहन विकास नीति पर गठित राकेश मोहन समिति की रिपोर्ट की कुछ मुख्य बातें और सिफारिशें इस प्रकार हैं:- राष्ट्रीय परिवहन विक...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें